हरियाणा के गाँव से सम्बंधित प्रश्न

राज्य में गांवों की कुल संख्या

6841 (2011 जनगणना अनुसार) (राज्य में वर्तमान में कुल गांव – 7287)

राज्य में आबाद गांवों की कुल संख्या

6642

हरियाणा में गैर आबाद गांवों की कुल संख्या-

199

हरियाणा में सर्वाधिक गांव वाला जिला

यमुनानगर (636)

हरियाणा में सबसे कम गांवों वाला जिला

रोहतक (143)

हरियाणा में सबसे अधिक आबाद गांव वाला जिला

यमुनानगर (611)

हरियाणा में सबसे कम आबाद गांव वाला जिला

फरीदाबाद (144)

हरियाणा में सबसे अधिक गैर आबाद गांव वाला जिला

मेवात (27)

हरियाणा में सबसे कम गैर आबाद गांव वाला जिला

फतेहाबाद (0)

हरियाणा में सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला

यमुनानगर

नोटः चरखी दादरी के गठन से पहले भिवानी जिले में सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें थी।

हरियाणा में सबसे कम ग्राम पंचायत वाला जिला

फरीदाबाद

हरियाणा में सर्वाधिक ग्राम सभा वाला जिला

गुरुग्राम

चन्दन व हाथी दांत की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध गांव

बोंदवाल, बहादुरगढ़, झज्जर

राज्य का दिल्ली की सीमा से लगने वाला अन्तिम गांव

बामनोली, बहादुरगढ़ (झज्जर)

राज्य का रामायण कालीन गांव

पोलड़, कैथल

सुभाष चन्द्र बोस ने देश छोड़ने से पहले अपना आखिरी भाषण राज्य के किस गांव में दिया था

आजाद हिन्द ग्राम, बहादुरगढ़ (झज्जर)

शेर के दो दांत राज्य के किस गांव में मिले हैं

बुआन भट्ट, रतिया (फतेहाबाद)

ऊंटों का मेला राज्य के किस गांव में भरता है

बरालू, लुहारू (भिवानी)

मेलों का गांव कहलाता है

सालवन, करनाल

सर्वाधिक चौपालों वाला राज्य का एकमात्र गांव

रूड़की, रोहतक (18 चौपाले)

राज्य का एकमात्र महिला चौपाल वाला गांव-

उड़ाना, करनाल

राज्य का गांधी ग्राम कहलाता है-

घासेड़ा, नूंह

राज्य का सर्वाधिक स्वतन्त्रता सेनानी देने वाला गांव

लुखी गांव, रेवाड़ी

सबसे बड़ा अशोक चक्र राज्य के किस गांव में स्थापित किया गया है

टोपरा कलां, यमुनानगर

राजा सूरजमल के वंशज राज्य के किस गांव से संबंधित हैं

शेरगढ़, कैथल

सर्वाधिक हॉकी खिलाड़ी देने वाला राज्य का गांव

शाहपुरा, कुरुक्षेत्र

सर्वाधिक फुटबाल खिलाड़ी देने वाला राज्य का गांव

अलखपुरा, भिवानी

घोड़ों का मेला राज्य के किस गांव में भरता है

बेरी, झज्जर

4000 साल पुरानी दीवार राज्य के किस गांव से मिली है

इंटक कलां, जींद

सोने के आभूषणों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध राज्य का प्राचीन गांव

कुणाल, फतेहाबाद

राज्य का सबसे बड़ा गांव

पाई, कैथल

राज्य का सबसे छोटा गांव

सुखोमाजरी, पंचकुला

राज्य का सबसे प्राचीन गांव

कुणाल, फतेहाबाद

विचित्र आकार की ईंट राज्य के किस गांव से मिली

दौलतपुर, कुरुक्षेत्र

मिट्टी की मोहरें राज्य के किस गांव से मिलीं ?

दौलतपुर, कुरुक्षेत्र

यौधेय गणराज्य की मोहरें राज्य के किस गांव से मिलीं ?

नौरंगाबाद, भिवानी

अकबरी दरवाजा राज्य के किस गांव में स्थित है?

अकबरपुर बरौटा, सोनीपत

गुरु गोरखनाथ का धूणा राज्य के किस गांव में स्थित है

गोरड़, सोनीपत

राज्य का पहला वाईफाई गांव

जुगलान, हिसार

राज्य का प्रथम कैशलैस गांव

नीलावली, सिरसा

प्राचीन कर्णकोट का किला राज्य के किस गांव में मिला है-

भट्ट कलां, फतेहाबाद

राज्य का प्रथम लाल डोरा रहित गांव

सिरसी, करनाल

लंका नरेश रावण का बचपन राज्य के किस गांव में बीता था

पौलड़, कैथल

कौटिल्य पंडित राज्य के किस गांव के हैं?-

कोहाण्ड, करनाल

मध्यकाल में देश की राजधानी राज्य का कौन सा गांव था

सरूधना, अम्बाला

राज्य का छोटी इटली के नाम से प्रसिद्ध गांव

धरेडु, कैथल

राज्य का प्रथम वह गांव जिसने बेटी के विवाह के लिए यह शर्त रखी कि बेटी का विवाह उसी गांव में होगा जिसके घर में शौचालय होगा

गोदिका, सिरसा

24 गांवों से सम्बन्धित ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा स्थित है -

महम, रोहतक

राज्य की उत्तरी सीमा पर स्थित अन्तिम गांव

शाहपुर, पंचकूला

राज्य की दक्षिणी सीमा पर स्थित अन्तिम गांव

दोहा, नूंह

राज्य की पूर्वी सीमा पर स्थित अन्तिम गांव

ताजेवाला, यमुनानगर

राज्य की पश्चिमी सीमा पर स्थित अन्तिम गांव

चौटाला, सिरसा

पशुओं का सबसे बड़ा मेला राज्य के किस गांव में भरता है?

जहाजगढ़, झज्जर

एकलव्य का एकमात्र मंदिर राज्य के किस गांव में है ?

खांडसा, गुरुग्राम

परशुराम भगवान का एकमात्र मंदिर राज्य के किस गांव में है ?

खाण्डा ग्राम, जींद

सूर्य भगवान की मां अदिति का एकमात्र मंदिर राज्य के किस गांव में स्थित है

अमीन, कुरुक्षेत्र

माँ सरस्वती का एकमात्र मंदिर राज्य के किस गांव में है?-

पौलड़, कैथल

राज्य में सर्वाधिक विदेशी सैलानी किस गांव में आते हैं?-

प्रतापगढ़, झज्जर

राज्य का प्रथम ग्राम सचिवालय

हैबतपुर, जींद

राज्य में अमर शहीदों का गांव कहलाता है

तिगांव, फरीदाबाद

राज्य का प्रथम ई-साक्षर गांव है

तलवड़ी राणा, हिसार

राज्य के किस गांव में सबसे अधिक महिला शिक्षण संस्थान स्थित है ?

खरखौदा (सोनीपत)

पुरातत्व की दृष्टि से प्रसिद्ध मिर्जापुर गांव किस विश्वविद्यालय के समीप है ?

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

राज्य का प्रथम डिजिटल व प्लास्टिक मुक्त गांव

अरजेहड़ी (करनाल)

प्रतिदिन सुबह राष्ट्रगान बजने वाला राज्य का प्रथम गांव

भनकपुर (फरीदाबाद)

अपने घरों के बाहर लड़की के नाम की नेम प्लेट लगाने वाला राज्य का प्रथम गांव

किरूरी (नूंह)

सबसे ज्यादा पैक हाउस (30) राज्य के किस गांव में स्थित है ?

अटेरना, सोनीपत

नोट: ये पैक हाउस फल व सब्जियों से सम्बन्धित होते हैं जो 9×6 मीटर के आकार के होते हैं। एक पैक हाउस में दो-तीन वेंटीलेटर लगे होते हैं।

राज्य के किस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

तलाव गांव, झज्जर

पौधों का केक काटकर जन्मदिन बनाने वाली राज्य की प्रथम ग्राम पंचायत है

गरवा, भिवानी

हरियाणा समान्य ज्ञान टॉपिक वाइज ( One - Liner )

Soon

Soon

Soon

Soon

Soon

Soon

Soon

Soon

Haryana

Welcome to GK247 Haryana GK (तैयारी नौकरी की). GK247.IN is India’s most trending website for free Study Material like Haryana Current Affairs, Haryana GK (General Knowledge), General Studies, Reasoning, Mathematics, English & Hindi for exam like Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Civil Services, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI / Government job recruitment examinations of Haryana State.

Haryana Common Entrance Test GROUP C & D

सामान्य विज्ञान

कम्प्यूटर

अंग्रेजी

हिन्दी

This section provide General Knowledge/ General Studies Question that may be useful for General Awareness part of Prelims Examination of Haryana State Civil Services exams, Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI & Various Other Competitive Exams. 

General Studies for All One Day Haryana Exams [HPSC, HSSC, Haryana CET etc.]

Content Own GK247.IN Copy Not Allow Sorry !!

error: Content is protected !!