Q. 1) लगातार तीसरी बार ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली महिला पहलवान कौन बनी है ?
(A) सरिता देवी
(B) विनेश फौगाट
(C) किरण गोदारा
(D) बबिता फौगाट
Answer : विनेश फौगाट
Q. 2) सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में विनेश फौगाट ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 3) चरखी दादरी के किस गांव में कुंड की खुदाई के दौरान लोहे व पत्थर की प्राचीन वस्तुएं मिली है ?
(A) जीतपुरा गांव
(B) सिरसाली गांव
(C) कारीधारणी गांव
(D) साहुवास गांव
Answer : कारीधारणी गांव
Q. 4) 18वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस हरियाणवी ने 100 मीटर, 200 मीटर व शॉटपुट में 3 स्वर्ण पदक जीते ?
(A) रामबाई
(B) आशा देवी
(C) कमलावती
(D) रामस्नेही
Answer : रामबाई
Q. 5) हरियाणा में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब प्रतिदिन के हिसाब से कितने रुपये मिलेंगे ?
(A) 335
(B) 342
(C) 351
(D) 357
Answer : 357
Q. 6) देश के नए संसद भवन के निर्माण के लिए रेत हरियाणा के किस जिले से मंगवाई गई थी ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) चरखी दादरी
(D) कुरुक्षेत्र
Answer : चरखी दादरी
Q. 7) हरियाणा सरकार ने मधुमक्खी पालकों व शहद के व्यवसाय के उत्थान के लिए कौन सा मिशन शुरू किया है ?
(A) राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन व हनी मिशन
(B) हरियाणा शहद मिशन
(C) हनी मनी मिशन
(D) हरियाणा शुद्ध हनी मिशन
Answer : राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन व हनी मिशन
Q. 8) हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा विकसित 'हुनर- हरियाणा, उद्यम, नौकरी और रोजगार' एप को किसने लांच किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रय
(B) मनोहर लाल
(C) रणबीर गंगवा
(D) कुलदीप बिश्नोई
Answer : मनोहर लाल
Q. 9) हरियाणा के किस साहित्यकार को राही रैंकिंग-2021 में 24वां स्थान मिला ?
(A) सुशील कुमार सिन्हा
(B) रत्नकुमार साम्भरिया
(C) अजित सिंह
(D) बलबीर मेहला
Answer : रत्नकुमार साम्भरिया
Q. 10) पहली भारतीय महिला रेसलर कौन बनी है जो, ओलिंपिक में टॉप सीड और वर्ल्ड नंबर-1 रैंक के साथ रिंग में उतरेंगी ?
(A) पूजा रानी
(B) विनेश फोगाट
(C) दिव्या काकरण
(D) सविता दलाल
Answer : विनेश फोगाट
First « Prev « (Page 1 of 6) » Next » Last