Q. 1) कौन हरियाणवी ग्राम एसोसिएशन ऑफ भारत के शेरपा बने है ?
(A) सुनील जागलान
(B) सतबीर लाम्बा
(C) हरविन्द्र हरबंस
(D) रामनारायण
Answer : सुनील जागलान
Q. 2) हरियाणा में किनके लिए 'समर्थ वृद्ध सेवा आश्रम योजना' शुरू की गई है ?
(A) युवाओं
(B) छात्रों
(C) किसानों
(D) बुजुर्गों
Answer : बुजुर्गों
Q. 3) देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा का ट्रायल हरियाणा के रेल मार्ग पर किया जाएगा ?
(A) रेवाड़ी-पलवल रेल मार्ग
(B) हिसार-सिरसा रेल मार्ग
(C) सोनीपत-जींद रेल मार्ग
(D) अम्बाला-सोनीपत रेल मार्ग
Answer : सोनीपत-जींद रेल मार्ग
Q. 4) हरियाणा के किस जिले में संत शिरोमणि सैन भगत महाराज की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया ?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(C) फरीदाबाद
(D) सिरसा
Answer : जींद
Q. 5) राष्ट्रपति ने नरवाना की किस बेटी को सम्मानित किया है ?
(A) आराधना रानी
(B) सुमन अग्रवाल
(C) नीलिमा भाकर
(D) अंशिका गर्ग
Answer : सुमन अग्रवाल
Q. 6) अमृत भारत स्टेशन योजना में हरियाणा के कितने रेलवे स्टेशन शामिल किए गए है ?
(A) 5
(B) 12
(C) 29
(D) 36
Answer : 29
Q. 7) पहले सुषमा स्वराज अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) कमला देवी
(B) बिरमा रानी
(C) मंजू शर्मा
(D) सुषमा धारीवाल
Answer : मंजू शर्मा
Q. 8) हरियाणा के किन जिलों में गुरु रविदास की 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया ?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) जींद
(D) यमुनानगर, गुरुग्राम और जींद
Answer : यमुनानगर, गुरुग्राम और जींद
Q. 9) हरियाणा के कितने जिलों में प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Answer : 3
Q. 10) हरियाणा के कौन दो खिलाड़ी सुल्तान जोहर कप जीतने वाली टीम में थे ?
(A) संदीप और जोगिन्द्र
(B) मनदीप और अमनदीप
(C) विनोद और रमेश
(D) दिनेश और संजय
Answer : मनदीप और अमनदीप
First « Prev « (Page 1 of 7) » Next » Last