Q. 1) किस हरियाणवी ने रोइंग में भारत को पहला ओलिंपिक कोटा दिलाया ?
(A) बलराज पंवार
(B) संदीप धायल
(C) अशोक अहलावत
(D) वीरेंद्र हुड्डा
Answer : बलराज पंवार
Q. 2) अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है ?
(A) 1 फरवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 3 फरवरी
(D) 4 फरवरी
Answer : 1 फरवरी
Q. 3) हरियाणा के करनाल की गाय शकीरा ने 24 घंटे में कितना दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) 72 किलो 756 ग्राम
(B) 74 किलो 756 ग्राम
(C) 77 किलो 756 ग्राम
(D) 80 किलो 756 ग्राम
Answer : 80 किलो 756 ग्राम
Q. 4) हरियाणा के किस पर्वतारोही ने दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मास्लू फतह की है ?
(A) अशोक कुमार भनवाला
(B) सुनील कुमार रोहिला
(C) दिग्विजय कुमार झा
(D) संदीप कुमार धायल
Answer : सुनील कुमार रोहिला
Q. 5) हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 1 से 25 सितम्बर
(B) 2 से 26 सितम्बर
(C) 3 से 27 सितम्बर
(D) 5 से 29 सितम्बर
Answer : 1 से 25 सितम्बर
Q. 6) हरियाणा में किस पोर्टल के माध्यम से जमाबंदी नकल घर बैठे ले सकते है ?
(A) https://hartransport.nic.in/
(B) https://jamabandi.nic.in/
(C) http://haryanacurrentgk.com/
(D) http://nakalharyana.com/
Answer : https://jamabandi.nic.in/
Q. 7) किस हरियाणवी को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) सनेहा रानी
(B) बबिता पारेख
(C) एंजेलिना राणा
(D) मनीषा वर्मा
Answer : एंजेलिना राणा
Q. 8) नवजात और महिलाओं के पोषण में सुधार के लिए हरियाणा की किस योजना को स्कॉच गोल्ड अवार्ड के लिए चुना गया है ?
(A) महिला शक्ति योजना
(B) नारी शक्ति उत्थान योजना
(C) मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
(D) हर नारी उत्थान योजना
Answer : मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
Q. 9) हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत किसने की ?
(A) अमित शाह
(B) बंडारू दत्तात्रेय
(C) मनोहर लाल
(D) दुष्यंत चौटाला
Answer : मनोहर लाल
Q. 10) भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संसथान के डायरेक्टर कौन है ?
(A) डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह
(B) प्रो. डॉ. गोपाल कृष्ण
(C) डॉ. कुमार शुभम
(D) प्रो. सुधीकान्त भारद्वाज
Answer : डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह
First « Prev « (Page 1 of 17) » Next » Last