हरियाणा की जलवायु और वर्षा की स्थिति

हरियाणा की जलवायु

  1. समुद्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा राज्य की जलवायु – उपोष्ण कंटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय (Continental) जलवायु है।
  2. महाद्वीपीय स्तिथि, हरियाणा में उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पश्चिमी मानसून जलवायु का निर्धारण करती है।
  3. हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे हरियाणा राज्य के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है, जबकि राजस्थान की सीमा से लगे दक्षिणी क्षेत्र में शुष्क जलवायु पाई जाती है।
  4. हरियाणा में, सबसे गर्म महीने- मई और जून होते हैं, जब तापमान 48° डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है तथा सबसे ठंडे महीने दिसंबर और जनवरी रहते है, जब तापमान 0° डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है।
  5. हिसार और नारनौल जिले गर्मियों में सबसे गर्म तथा सर्दियों में सबसे ठंडे शहर होते हैं।
  6. कोप्पेन वर्गीकरण के अनुसार राज्य में तीन जलवायु-क्षेत्र पाए जाते हैं:
  1. राज्य के पश्चिमी तथा मध्य हिस्सों में जलवायु –अर्द्ध शुष्क है। यहाँ स्टैप्स प्रकार की घास, कांटेदार झाड़ियाँ प्रमुख वनस्पति हैं।
      • उत्तरी तथा पूर्वी क्षेत्रों में जलवायु –गर्म भूमध्यसागरीय है।
      • दक्षिणी क्षेत्रों की जलवायु –मरुस्थलीय (शुष्क) है।

हरियाणा में तीन मुख्य ऋतुयें हैं

1.ग्रीष्म ऋतु:-

  • (मार्च से जून)- दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा में लू (एक प्रकार की गर्म और शुष्क हवा) चलती है। ये हवाएं – निर्जलीकरण व बुखार जैसी बिमारियों का कारण भी हैं।

2.वर्षा ऋतु:-

  • (जुलाई से मध्य सितम्बर तक)

3.शीत ऋतु:-

  • (मध्य सितम्बर से मार्च)- हरियाणा के उत्तरी शिवालिक क्षेत्रों में सर्दियों में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है जबकि दक्षिणी पश्चिमी भाग में – शुष्क ठण्ड होती है।

हरियाणा में वर्षा की स्तिथि (Rain fall in Haryana)

Climate and rainfall distribution of Haryana
  • हरियाणा राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी भू –क्षेत्र में औसत वर्षा – 300 मिलीलीटर तथा शिवालिक की पहाडियों में औसत वर्षा – 1100 मिलीलीटर तक होती है।
  • ‘Rain water harvesting organization of India’ के अनुसार हरियाणा का वार्षिक वर्षा औसत – 617 मिलीमीटर (61.7 cm) है।
  • हरियाणा की कुल वर्षा का 80% भाग जुलाई से सितम्बर के मध्य और 10 -15% भाग पश्चिमी विक्षोभों के कारण जनवरी से मार्च के मध्य होता है।
  • करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और अंबाला जिलों के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे राज्य में वर्षा कम और अनियमित है।
  • हरियाणा का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र – यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत और पानीपत है।
  • हरियाणा का कम वर्षा वाला क्षेत्र – सिरसा, हिसार, भिवानी, दादरी, रेवाड़ी, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ हैं।

HSSC Exams के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

  • हरियाणा की जलवायु कैसी है – उपोष्ण कंटीबंधीय शुष्क महाद्वीपीय (Continental) जलवायु
  • हरियाणा में महाद्वीपीय जलवायु (Continental) होने का क्या प्रमुख कारण क्या है :- हिमालय पर्वत से दूरी
  • हरियाणा में जुलाई से सितम्बर माह तक होने वाली वर्षा को क्या कहा जाता है – दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पवन
  • हरियाणा के किस क्षेत्र में सवसे आधिक वर्षा होती है – उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में
  • हरियाणा की औसत वार्षिक वर्षा क्या है:- 617 मिलीमीटर (7 cm)
  • हरियाणा में सबसे ज्यादा वर्षा वाला जिला – यमुनानगर
  • हरियाणा में सबसे कम वर्षा वाला जिला – सिरसा

हरियाणा की जलवायु और वर्षा वितरण

प्रश्न- 1. हरियाणा की गणना किस प्रकार के वर्षा राज्यों में की जाती है?

(a) अधिक वर्षा वाले राज्यों में

(b) न्यून वर्षा वाले राज्यों में

(c) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में

(d) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

Option (b) न्यून वर्षा वाले राज्यों में

प्रश्न- 2. हरियाणा की जलवायु किस प्रकार की है?

(a) उष्णकटिबन्धीय जलवायु

(b) उष्णकटिबन्धीय शुष्क जलवायु

(c) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र जलवायु

(d) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु

Option (d) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु

प्रश्न- 3. डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रूप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

Option (a) दो

प्रश्न- 4. हरियाणा में जुलाई से सितम्बर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?

(a) पछुआ पवन

(b) व्यापारिक पवन

(c) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन

(d) पश्चिमी विक्षोभ

Option (c) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन

प्रश्न- 5. हरियाणा की जलवायु किस प्रकार की कही जा सकती है?

(a) आर्द्र

(b) आर्द्र मरुस्थलीय

(c) आर्द्र तथा आर्द्र मरुस्थलीय के बीच की जलवायु

(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

Option (c) आर्द्र तथा आर्द्र मरुस्थलीय के बीच की जलवायु

प्रश्न- 6. हरियाणा की जलवायु की क्या विशेषता है?

(a) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान

(b) वाष्पीकरण की अधिकता

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Option (c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्न- 7. हरियाणा में शीतकाल के दौरान औसत तापमान क्या रहता है?

(a) 12° से० ग्रे० 

(b) 8° से० ग्रे० 

(c) 16° से० ग्रे० 

(d) 14° से० ग्रे० 

Option (a) 12° से० ग्रे०

प्रश्न- 8. हरियाणा के उत्तर-पर्वतीय क्षेत्रों में लगभग कितनी वर्षा होती है?

(a) 50 सेमी

(b) 100 सेमी

(c) 110 सेमी

(d) 200 सेमी

Option (b) 100 सेमी

प्रश्न- 9. हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है?

(a) उत्तर-पूर्वी

(b) उत्तर-पश्चिमी

(c) दक्षिण-पूर्वी

(d) दक्षिण-पश्चिमी

Option (b) उत्तर-पश्चिमी

प्रश्न- 10. हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?

(a) उत्तर-पश्चिमी भाग

(b) उत्तर-पूर्वी भाग

(c) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग

(d) दक्षिण-पूर्वी भाग

Option (c) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग

प्रश्न- 11. हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने कौन से होते हैं?

(a) अप्रैल-मई

(b) मई-जून

(c) जून-जुलाई

(d) जुलाई-अगस्त

Option (b) मई-जून

प्रश्न- 12. हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क महाद्वीपीय है, जिसका प्रमुख कारण है:-

(a) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना

(b) हिमालय पर्वत से दूरी

(c) समुद्र से दूरी

(d) नदियों की कमी

Option (c) समुद्र से दूरी

प्रश्न- 13. हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?

(a) उत्तर-पूर्वी

(b) उत्तर-पश्चिमी

(c) दक्षिण-पूर्वी

(d) दक्षिण-पश्चिमी

Option (d) दक्षिण-पश्चिमी

प्रश्न- 14. हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभों के कारण किस ऋतु में वर्षा होती है?

(a) ग्रीष्म ऋतु

(b) वसन्त ऋतु

(c) शरद ऋतु

(d) शीत ऋतु

Option (d) शीत ऋतु

प्रश्न- 15. हरियाणा में caw प्रकार की जलवायु शिवालिक श्रेणियों के निकटवर्ती क्षेत्र के कितने किलोमीटर चौड़ी पट्टी में पाई जाती है?

(a) 65 किमी

(b) 72 किमी

(c) 87 किमी

(d) 105 किमी

Option (b) 72 किमी

प्रश्न- 16. हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र शीत ऋतु में सर्वाधिक ठण्डा होता है?

(a) शिवालिक क्षेत्र

(b) दक्षिणी क्षेत्र

(c) मध्य हरियाणा का क्षेत्र

(d) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से सटा क्षेत्र

Option (a) शिवालिक क्षेत्र

Haryana All Exam Note's Prepared By GK247.IN

पिछले 10 साल के अनूभव से तैयार किये गए महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

Welcome to GK247 Haryana GK (तैयारी नौकरी की). GK247.IN is India’s most trending website for free Study Material like Haryana Current Affairs, Haryana GK (General Knowledge), General Studies, Reasoning, Mathematics, English & Hindi for exam like Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Civil Services, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI / Government job recruitment examinations of Haryana State.

Haryana All Exam Note's Topic Wise

हरियाणा के जिलों और प्रमुख शहरों के उपनाम और प्राचीन नाम

Haryana GK Exam Booster 2

Haryana GK Exam Booster 3

Haryana GK Exam Booster 4

Haryana GK Exam Booster 5

Haryana GK Exam Booster 6

Haryana GK Exam Booster 7

Haryana GK Exam Booster 8

Haryana GK Exam Booster 9

Haryana GK Exam Booster 10

GK Pervious Year Question 1

GK Pervious Year Question 2

GK Pervious Year Question 3

GK Pervious Year Question 4

GK Pervious Year Question 5

GK Pervious Year Question 6

GK Pervious Year Question 7

GK Pervious Year Question 8

GK Pervious Year Question 9

GK Pervious Year Question 10

GK Pervious Year Question 11

GK Pervious Year Question 12

GK Pervious Year Question 13

GK Pervious Year Question 14

GK Pervious Year Question 15

🎉 Welcome To You Haryana GK 🎉

Welcome to GK247 Haryana GK (तैयारी नौकरी की). GK247.IN is India’s most trending website for free Study Material like Haryana Current Affairs, Haryana GK (General Knowledge), General Studies, Reasoning, Mathematics, English & Hindi for exam like Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Civil Services, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI / Government job recruitment examinations of Haryana State.

Haryana General Knowledge Subject

Prepared By GK247 Team's

This section provide General Knowledge/ General Studies Question that may be useful for General Awareness part of Prelims Examination of Haryana State Civil Services exams, Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI & Various Other Competitive Exams. 

Scroll to Top