हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास
महत्वपूर्ण बिंदु
- मोहम्मद गजनवी ने 1009 ई. में थानेसर पर हमला किया। उस समय वहाँ का शासक जयपाल था ।
- गजनवी ने पुनः 1014 ई. में थानेसर पर हमला किया तथा जयपाल को गजनवी ने पराजित कर दिया ।
- 1037 ई. में महमूद गजनवी के बाद उसके पुत्र मसूद ने हांसी पर आक्रमण किया और तोमर शासक कुमारपाल देव से उसका संघर्ष हुआ जिसमें मसूद की जीत हुई तथा थानेसर, कुरुक्षेत्र सहित समस्त हरियाणा पर कब्जा हो गया ।
- 1043 ई. में मसूद के पुत्र माइद ने आक्रमण किया। तोमर शासक कुमार पाल देव ने अन्य शासकों की सहायता से माइद को पराजित कर भगा दिया ।
- 1191 ई. में तराइन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को पराजित कर दिया था तथा द्वितीय युद्ध में गौरी से पराजित हो गया था।
- 1206 ई. में गौरी की मृत्यु के पश्चात् कुतुबुद्दीन ऐबक ने गुलाम वंश की स्थापना की।
- 1248 ई. नसिरुद्दीन सुल्तान ने सेनापति बलवन को मेवात भेजा किन्तु वह विद्रोह दबाने में असफल रहा लेकिन 1260 ई. में उसे सफलता मिली।
- 1525 ई. में बाबर के आक्रमण के समय हसन खां मेवाती ने बाबर से युद्ध किया। बाबर ने हरियाणा को चार प्रशासनिक क्षेत्र में बांट दिया।
- 1540 ई. में हुमायूं ने इस प्रदेश पर पुनः कब्जा किया।
- हुमायूं की मृत्यु के पश्चात् 1556 ई. में अकबर गद्दी पर आसीन हुआ उसका युद्ध हेमू के साथ 1556 ई. में पानीपत में हुआ जिसमें अकबर विजयी रहा।
- औरंगजेब के विरुद्ध नारनौल में 1672 ई. में सतनामीयों का भयंकर विद्रोह हुआ। सतनामी रैदास द्वारा चलाए गए रैदासी संगठन की शाखा के थे।
- 1710 ई. में बहादुरशाह ने करनाल व नरावडी के मध्य तीन बार बंदा बैरागी को हराया।
- 1754 ई. में मराठीं ने हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाडी, रोहतक इत्यादि क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया।
- अब्दाली तथा मराठों के बीच 1754 ई. में युद्ध हुआ (फरीदाबाद) जिसमें मराठों की हार हुई।
- 1761 ई में मराठों व अब्दाली के मध्य पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ जिसमें मराठों की हार हुई।
- अकबर के मकबरे को लूटने वाला जाट शासक –राजाराम
हरियाणा के कुछ स्थानों के बदले गये नाम
- गंदा गाँव (फतेहाबाद) – अजीत नगर किन्नर
- गाँव (हिसार) – गैबीनगर चमहघेडा
- (महेन्द्रगढ़) – देवनगर मुस्तफाबाद
- (यमुनानगर) – सरस्वती नगर चमार खेडा
- (हिसार) – सुंदर खेडा वल्लभगढ
- (फरीदाबाद) बलरामगढ
- खिजराबाद (यमुनानगर) प्रताप नगर
हरियाण से प्राप्त अभिलेख
- हरियाणा से लगभग 37 अभिलेख प्राप्त हुए है।
- हरियाणा से प्राप्त सर्वाधिक महत्वपूर्ण अभिलेख टोपरा (पहले अम्बाला में था वर्तमान में यमुनानगर में है) से प्राप्त अशोक स्तम्भ है।
- टोपरा स्तम्भ पर विग्रहराज चतुर्थ के तीन लेख है इनसे पता चलता है कि विग्रहराज चतुर्थ ने मलेच्छों को पराजित किया था।
- ये अभिलेख ब्राह्मी लिपि एवं संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है।
- टोपरा का अशोक स्तंभ फिरोजशाह तुगलक ने यहाँ से निकलवाकर इसे दिल्ली के लाल किले में रखवा दिया।
- बारहखडी में लिखित अभिलेख जगाधारी के पास सुध स्थान में मिलता है।
- खरोष्ठी लिपि में अंकित अभिलेख करनाल से मिला है।
- तीसरी-चौथी सदी के दो अभिलेख तोशाम से मिले है।
- हिसार की गुजरी महल में एक स्तम्भ पर आाठ अभिलेख है जो आठ जगह से आने वाले भागवतों की सूचना देते हैं।
- कपालमोचन स्थान से एक अधूरा अभिलेख मिला है।
- एक अभिलेख लागीस देश से मिला है, जहाँ के राजा देवंका ने कुरुक्षेत्र की महिमा लिखी है।
- पेहोवा से प्राप्त नौवीं सदी में रचित भोजदेव का अभिलेख प्राप्त हुआ है जिसमें हरियाणा के विषय में जानकारी मिली है।
- सिरसा से प्राप्त अभिलेख द्वारा ज्ञात होता है कि यहां पशुपति सम्प्रदाय भी था।
- पेहोवा में प्रतिहार राजा महेन्द्र पाल का एक शिलालेख (905 ई.) है जिसमें मंदिरों के निर्माण की चर्चा की गई है।
- अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के सातों स्वरों का अंकन है।
- पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख हाँसी से प्राप्त हुआ है।
- . लाडनू (नागौर) से प्राप्त विलय के अनुसार हरियाणा राज्य की राजधानी दिल्ली थी।
- बिजोलिया (राजस्थान) अभिलेख में सोमेश्वर आदि चौहान शासकों की वंशावली दी गई है।
हरियाणा सामान्य ज्ञान – Group C & D के लिए संक्षिप्त विवरण
यह नोट्स संग्रह हरियाणा राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान को विशेष रूप से HSSC Group C और Group D परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें हरियाणा का इतिहास, भूगोल, संस्कृति, प्रशासनिक ढांचा, करंट अफेयर्स, खेल, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, योजनाएं, शिक्षा, और आर्थिक स्थिति जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों को सरल भाषा में कवर किया गया है। यह सामग्री त्वरित तैयारी और अंतिम समय की पुनरावृत्ति के लिए अत्यंत उपयोगी है।
हरियाणा सामान्य ज्ञान – Group C & D
🎉 Welcome To You Haryana GK 🎉
Welcome to GK247 Haryana GK (तैयारी नौकरी की). GK247.IN is India’s most trending website for free Study Material like Haryana Current Affairs, Haryana GK (General Knowledge), General Studies, Reasoning, Mathematics, English & Hindi for exam like Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Civil Services, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI / Government job recruitment examinations of Haryana State.
Haryana General Knowledge Subject
कम्प्यूटर सम्पूर्ण जानकारी
अंग्रेजी सम्पूर्ण जानकारी
हिन्दी सम्पूर्ण जानकारी
Prepared By GK247 Team's
This section provide General Knowledge/ General Studies Question that may be useful for General Awareness part of Prelims Examination of Haryana State Civil Services exams, Haryana CET, HSSC Clerk, Haryana Police, Haryana Patwari, Haryana Gram Sachiv, HSSC Haryana Police Constable, HSSC Canal Patwari, HSSC Staff Nurse, HSSC TGT, HSSC PGT, Haryana Police Commando, HSSC SI & Various Other Competitive Exams.
